दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है जिसकी आपको जरूत थी । 2021 UP Police PET Admit Card Details UP PRPB Constable, Fireman, Jail Warder PET/PST/DV Call Letter उपलब्ध करा रहे है Exampura.com जिस उमीदवार ने UP पोलिस में फॉर्म भरा है उसके लिए हमने निचे लिंक दी है उसमे से UP पुलिस एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
और आपको बता दे की , 2021 UP Police PET Admit Card Details टेस्ट मार्च 2021 में आयोजित होगा । इस पोस्ट के माध्यम से, आप PET / PST परीक्षा कार्यक्रम, एडमिट कार्ड लिंक, और कुल सीटों की संख्या, एवं परीक्षा स्थान आदि जैसे सभी विवरण आपके लिए प्रदान कर रहे हैं।
इसके अलावा, कोई भी उम्मीदवार पोस्ट के नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से UP पुलिस हॉल टिकट 2021 वाला प्राप्त कर सकते हैं।
जिस उमीदवार ने भी 2021 UP Police PET Admit Card Details के भर्ती पदों के लिए आवेदन किया था, उनको एडमिट कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य है। और सबसे महत्वपूर्ण बात, हम आपको बता दे की एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही हम लिंक को अपडेट करेंगे।
UPPRPB क्या होता है?
UPPRPB का पूरा नाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) है।
2021 PET Test ID Proofs Required For UP Police
- बोर्ड का नाम = UPPRPB-उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
- टेस्ट का नाम = कांस्टेबल फायरमैन, जेल वार्डन, हॉर्स राइडर
- कुल पद = 5419
- डीवी/पीएसटी टेस्ट की तारीख = 12 से 19 मार्च 2021
- पीईटी टेस्ट तिथि = 22 मार्च 2021
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि = 8 मार्च 2021
- स्थान = उत्तर प्रदेश
- पोस्ट श्रेणी = प्रवेश पत्र
- वेबसाइट = prpb.gov.in
2021 UP Police PET Admit Card Details
हम सब जानते है की सब उम्मीदवारों का सपना होता है की वह अपनी देश की रक्षा करे इसीलिए हर साल लाखो उम्मीदवार UP पोलिस के आवेदन करते है, लेकिन उसमे पास वही हो पाटा है जिसने कड़ी मेहनत की हो और वह पहले से ही सरकारी परीक्षा के बारे कुछ जानता हो या फिर उसने पहले ही कई बार सरकारी परीक्षा दी हो क्युकी दोस्तों सरकारी परीक्षा देने के लिए थोड़ा बहुत एक्सपीरियंस होना बहुद ज्यादा जरूरी है।
इसलिए आज हम आप सभी उम्मीदवारों के लिए यह जानकारी लेकर आये है में आशा करुगा की आपको यह जानकारी अच्छी लगेगी दोस्तों आगे में और भी आपके लिए ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारिया लेकर आता रहुगा जिससे आपको मद्द्त मिल सके और आप पहले से ही अपने सरकारी एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सको।
2021 UP Police Exam Date
UP पुलिस PET परीक्षा की तिथि 2021 की डिटेल्स यहां अपडेट कर दी गयी है । UP पुलिस PET परीक्षा दोस्तों 12 से 19 मार्च 2021 तक आयोजित होने जा रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात आपको बता दे की सभी उमीदवार एडमिट कार्ड के साथ तिथि पर PET Test में शामिल होना चाहिए।
2021 UP Police Details Present on Hall Ticket
हमने आपके लिए निचे कुछ यूपी पोलिस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स दी है जिसको आप ध्यान से पढ़े क्युकी यह डिटेल्स आपके लिए बेहद जरूरी है इसमें हम आप सब को वो सब बताने जा रहे जिसकी आपको जरूरत है ।
- विद्यार्थी का नाम
- आवेदन संख्या
- समय और तारीख
- हाजिरी का समय
- लिंग पुरुष महिला)
- पिता और माता का नाम
- समयांतराल
- फोटो
- पते का विवरण
- छात्र की श्रेणी
- जन्म तिथि
2021 Admit Card For Download UP Police
- उम्मीदवार Website पर जाएं जिसने यूपी पुलिस के आवेदन किया है – www.prpb.gov.in।
- इसके बाद आपको आगे प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा जैसे की कैंडिडेट लॉगइन पेज पर क्लिक करना।
- अब अब आपके सामने स्क्रीन ओपन हुई है उसमे दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- जैसे ही विवरण दर्ज किया जाता है, उसके बाद आपको एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना होगा।
- अंत में, PET परीक्षा के लिए आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा ।
- आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट रख ले ।
Admit Card For UP Police PET link
Click To Download UP Police Admit Card 2021
Qualification
- उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमांडो PAC में एसआई पद के लिए – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन एवं अग्निशमन II अधिकारी के लिए – साइंस में ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
Age Limit
- सभी परीक्षार्थी की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है अथार्थ अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1993 से 1 जुलाई 2000 के मध्य होना आवशयक है।
- इसी के साथ सक, सत, विधवा एवं तलाक़शुदाओ को आयु वर्ग में 5-5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
UP Police Salary
- UP Police SI को 9300- 34800 रूपए व ग्रेड पे के रूप में – 4200 रुपये दिए जाते है।
Physical Qualification
Height-
- सामान्य, ओबीसी (OBC) व एससी (SC) वर्ग के लिए – कम से कम 168CM एवं ST वर्ग के लिए – 160CM होना आवश्यक है।
Chest-
- सामान्य, ओबीसी (OBC) व एससी (SC) वर्ग के लिए चेस्ट को बिना फुलाए 7cm और चेस्ट को फुलाकर 84cm एसटी(ST) वर्ग के लिए चेस्ट बिना फुलाए 77cm और चेस्ट फुलाकर 82cm ध्यान रहे कि आपको कम से कम 5cm का सीने का फुलाव होना अनिवार्य है।
For Women
Height-
- महिलाओ के लिए सामान्य, ओबीसी (OBC) व एससी (SC) वर्ग में कम से कम 152CM एवं ST वर्ग के लिए – 147CM होना आवश्यक है।
Chest-
- सामान्य, ओबीसी (OBC) व एससी (SC) वर्ग के लिए चेस्ट को बिना फुलाए 7cm और चेस्ट को फुलाकर 84cm एसटी(ST) वर्ग के लिए चेस्ट बिना फुलाए 77cm और चेस्ट फुलाकर 82cm ध्यान रहे कि आपको कम से कम 5cm का सीने का फुलाव होना अनिवार्य है।
Weight
- महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40KG का वजन होना आवशयक है।
UP पुलिस SI की भर्ती की पर्किर्या मुख्य रूप से दो चरणों में सम्पन होगी पहले लिखित परीक्षा एवं बाद में फिजिकल परीक्षा।
Written Exam Pattern
UP पुलिस SI में लिखित परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है जिसमें आपसे सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे जाएंगे। इसमें कुल चार विषय के अलग अलग प्रश्न दिए होंगे जिनको हल करने के लिए आपको सिर्फ दो घंटे का समय दिया जायेगा।
सामान्य हिन्दी | 100 अंक |
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान | 100 अंक |
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा | 100 अंक |
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा | 100 अंक |
लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा और फिजिकल परीक्षा को पास करने वाले ही आगे साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा फिर उन्हें ट्रेनिंग के लिए विभिन केन्द्रो पर ट्रेनिंग दी जाएगी।