BPSC 70th Exam 2024: बिहार बीपीएससी 70वीं प्री एग्जाम 2024, उम्मीदवार 1957 पदों के लिए करें आवेदन

0

BPSC 70th Exam 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही युवाओं के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं प्रतियोगी परीक्षा के लिए 1957 पदों पर भर्ती करवाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 28/09/2024 से 18/10/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग यह भर्ती ऑनलाइन आवेदन के आधार पर सुनिश्चित करने वाला है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयु सीमा, पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया तथा सैलरी संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक दी गई है।

BPSC 70th Exam 2024: Important Dates

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC 70th Exam 2024) के ऑनलाइन आवेदन 28/09/2024 तिथि को प्रारंभ हो गए हैं। जल्द से जल्द उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन करें। बिहार लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18/10/2024 सुनिश्चित की है। इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लगभग 30 दिन का समय दिया जा रहा है। दी गई ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

BPSC 70th Exam Date 2024

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने नोटिफिकेशन में परीक्षा की तिथि का भी जिक्र किया है। जिसमें बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा 17/11/2024 को करवाई जाएगी। यह परीक्षा एडमिट कार्ड के आधार पर की जाएगी। यानी सभी उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड निकलवा कर ले जाना होगा। जिसके आधार पर परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा।

BPSC 70th Exam 2024 आवेदन शुल्क

बिहार लोक सेवा आयोग कि इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कैटिगरी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा। जिसमें सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को ₹600 का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और पीएच वाले अभ्यर्थियों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।

बिहार में निवास करने वाली महिला उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 150 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। बिहार लोक सेवा आयोग की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं।

BPSC 70th Exam 2024 Age Limit

बिहार लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 22 वर्ष तक निर्धारित की है। इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पुरुषों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष रहेगी। वहीं महिलाओं के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 40 वर्ष रहने वाली है। बीपीएससी अपने नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दे सकती है।

BPSC 70th Exam 2024 पदों की संख्या

बीपीएससी 70th Exam 2024 भर्ती 1957 पदों के लिए जारी की गई है। जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी के 12 पद है। वहीं इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग विभिन्न पदों पर 1945 अभ्यर्थियों का चयन करेगा।

BPSC 70th Exam 2024 के लिए आवेदन पात्रता

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने कुछ पत्रताओं का भी जिक्र किया है। जिसके आधार पर उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग के 1945 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार पद के अनुसार बाकी पात्रता की जानकारी अवश्य जाने।

बाल विकास परियोजना अधिकारी के 12 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं श्रम एवं समाज कल्याण के साथ स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। यह सभी पात्रता प्राप्त किए उम्मीदवार ही इस भारतीय प्रक्रिया में हिस्सा ले पाएंगे।

BPSC 70th Exam 2024 ऑनलाइन आवेदन कि प्रक्रिया

  • बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं प्री प्रतियोगी परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। BPSC 70th Exam 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28/09/2024 से 18/10/2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट करवा सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी पात्रता, आईडी, पता विवरण व मूल निवास की अवश्य जांच कर लें।
  • सभी उम्मीदवार भर्ती फॉर्म से संबंधित दस्तावेज जैसे फोटो हस्ताक्षर पहचान पत्र प्रमाण पत्र आदि स्कैन के लिए तैयार रखें।
  • आवेदन सबमिट करने से पहले फार्म में दिए गए सभी इंपॉर्टेंट कॉलम की ध्यान पूर्वक जांच कर लें।
  • यदि अभ्यर्थी अपना आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करते हैं तो फॉर्म सबमिट नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करवाने के पश्चात फार्म का प्रिंटआउट अवश्य लें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.