डॉक्टर्स बनने के लिए क्या जरूरी है और कैसे तैयारी करनी पड़ती है पूरी जानकारी हिंदी में

0

हेलो मेरे प्यारे दोस्तों आज फिर से हम एक महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए लेकर आये है दोस्तों आज की महत्वपूर्ण जानकारी डॉक्टर्स में अपना करियर कैसे बनाये इसके ऊपर दी गयी है। दोस्तों हम सब जानते है की किसी न किसी स्टूडेंट का सपना होता है की वह कुछ बने अपने माता पिता के लिए कुछ करे हम में से कोई स्टूडेंट डॉक्टर्स की तयारी तो कर ही रहा होगा तो हम उन सब ही स्टूडेंट के लिए डॉक्टर्स से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी लेकर आये है आज की इस पोस्ट में हम आपको डॉक्टर्स के बारे पूरी जानकार देंगे डॉक्टर्स बनने के लिए क्या करना चाहिए। आज की इस पोस्ट में डॉक्टर्स से सबंधित जो भी परेशानी थी वो पूरी खत्म हो जायेगी क्युकी हमने इस पोस्ट में शुरू से लेकर एंड तक पूरी जानकारी दी है। बस आप इस पोस्ट को ध्यान से देखे और ध्यान से स्टडी करे।

इस पोस्ट में आपको बताएंगे की आपको डॉक्टर्स बनने के लिए क्या जरूरी है और कैसे तैयारी करनी पड़ती है पूरी जानकारी हिंदी डॉक्टर्स बनने के लिए कोनसे कोनसे सब्जेक्ट लेने जरूरी है और यह सब्जेक्ट कोनसी कक्षा में लेना पड़ता है आज की इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है डॉक्टर्स से सबंधित आप इस पोस्ट को बड़ी आसानी से देख या स्टडी कर सकते हो ।

Eligibility  Criteria

  • यदि आप डॉक्टर की पढ़ाई करना कहते है तो आपको कक्षा  11th -12th में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायॉलजी तीनो  विषय लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है मतलब की यह सब्जेक्ट तो आपको लेने ही पड़ेंगे।
  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा 60% अंको के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
  • डॉक्टर्स के अप्लाई करने के लिए सभी उमीदवारो की उम्र कम से कम 17 साल और अधिकतम 25 वर्ष होना आवश्यक है।

अगर आप डॉक्टर्स बनना चाहते है तो आपके पास एमबीबीएस की डिग्री होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है और हम आपको बता दे की चिकित्सा विभाग में जाने के लिए यह एक एंट्री कार्ड जैसा है यह कम से कम 5 से साढ़े 5 साल का कोर्स होता है जिसके साथ एक साल की इंटरशिप करनी पड़ती है। इसी के बाद आप अलग अलग चिकित्सालयों में जैसे सरकारी, अर्ध सरकारी, एवं गैर सरकारी हॉस्पिटल्स में अपना डॉक्टर बन कार्य कर सकते है।

अगर आप मेडिकल की पढ़ाई करना कहते है तो आपको एंट्रेंस एक्साम्स देने होते है क्योंकि देश के कुछ ऐसे प्रतिष्ठित संसथान है जंहा MBBS या डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए आपको किसी प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम देना होता है इस एग्जाम को देने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट के आधार पर देश के अलग अलग कॉलेज में चयन होता है उसी के बाद छात्र उस कॉलेज में एडमिशन ले पाते है।

वैसे तो यह एंट्रेंस एग्जाम नेशनल लेवल पर करवाया जाता है परन्तु कुछ स्टूडेंट्स इस एग्जाम की तयारी 10th के बाद ही करना शुरू कर देते है। जिससे वह अपने एग्जाम की तयारी अच्छे से कर पाते है और वह छात्र पहले अटेम्ट में ही इस एग्जाम को पास कर देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन ले पाते है।

कुछ एंट्रेंस एग्जाम जो MBBS  की तयारी के लिए महत्वपूर्ण है:

  • NEET(National Entrance Cum Eligibility Test)
  • AIIMS
  • JIPMER
  • MGIMS

NEET(National Entrance Cum Eligibility Test):

नीट का पूरा नाम राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है। जो की पुरे भारत में कराई जाती है इस एग्जाम में प्रत्येक वर्ष लाखो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में बैठते है परन्तु इनमे से कुछ प्रतिशत छात्र एवं छत्राये ही इस एग्जाम को क्लियर कर पाने में समर्थ होते है और जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम को क्लियर कर पाते है वो अपनी स्वेछा से कॉलेज और स्ट्रीम का चुनाव कर पाते है।

नीट एग्जाम की तयारी कैसे करे

1.10th के बाद ही अपनी तयारी शुरू कर दे:

अगर आप पहले अटेम्ट में ही इस एग्जाम को क्लियर करने की इच्छा रखते है और आप चाहते है की 12th पास करते ही आप नीट एग्जाम को क्रैक कर पाए तो उसके लिए आपको 10 क्लास के बाद ही अपनी तयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि इस एग्जाम में 11 और  12th कक्षा का सिलेबस ही आता है और आप 11th एवं 12th क्लास के साथ में ही अपना कांसेप्ट मजबूत कर पाएंगे और आप पहले अटेम्ट में एग्जाम क्लियर कर पाएंगे।

2. टाइम टेबल बनाये एवं अकेडमिक सब्जेक्ट पर फोकस करे:

आपको अपने एग्जाम की तयारी को अच्छे से बनाये रखने के लिए आपको टाइम टेबल बनाना होगा और एक अच्छा टाइम फॉर्मेट ही आपको एग्जाम की अच्छी तयारी करने और हर सब्जेक्ट को समय देने में मदद कर सकता है। इसी के साथ ही आप अपने अकादमिक सब्जेक्ट पर फोकस करे और सब्जेक्ट के महत्वपूर्ण टॉपिक्स की अच्छे से तयारी करते चले जिसे आप सभी सब्जेक्ट में अछि तयारी कर पाए।

3. नीट एग्जाम के सिलेबस को देखे:

आप अगर नीट एग्जाम की तयारी कर रहे है तो आप नीट एग्जाम के सिलेबस को अच्छे से समझे और अपने गोआल बनाये सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स की अलग लिस्ट बनाये जिससे आपको तयारी करने में आसानी होगी और एग्जाम के समय आप उन टॉपिक्स का रिवीजन कर एग्जाम अचे से दे पाएंगे।

4. स्वयं को मोटिवेट रखे:

आपको अपने आप को मोटीवेट रखना होगा जिससे आप पूरी तरह से एग्जाम की तयारी पर कंसन्ट्रेट कर पाए और एग्जाम की तयारी अच्छे से कर पाए। मोटिवेट रखने के लिए स्वयं को स्पोर्ट्स में समय देना शुरू करे क्योंकि स्पोर्ट्स ही एक ऐसी चीज़ है जो आपको फॉक्स रखने में मदद करता है और इसी फोकस के जरिये आप अपने एग्जाम में भी अछि तयारी करने के लिए फॉक्स रख पाएंगे। स्पोर्ट्स और योग के बाद आप कुछ समय तयारी के लिए दे और उस समय बाकि सभी चीज़ो को छोड़ कर आप सिर्फ और सिर्फ तयारी पर ही फॉक्स जमाये।

टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

  1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली) – AIMS
  2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ – PGIMER
  3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर – CMC
  4. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर – NIMHANS
  5. लखनऊ – संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान – SGPGI
  6. बीएचयू वाराणसी – बनारस हिंदू विश्वविद्यालय – BHU
  7. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर – AVV
  8. पुडुचेरी – जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – JIPMER
  9. मणिपाल – कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज – KMC
  10. केजीएमयू लखनऊ – किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी – KGMU

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.