IAS & IPS Preparation Tips: नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आप सभी के लिए IAS & IPS Preparation Tips की तयारी के सम्पूर्ण ट्रिक्स का सम्पूर्ण ब्लॉग पूरी जानकारी के साथ लेकर आए है| आप इस ब्लॉग में सभी जानकारी और टिप्स & Tricks को अच्छे से पढ़े और उसकी पूरी पालना से अपने एग्जाम की तयारी करे| आप इन टिप्स & Tricks के साथ अपने एग्जाम की तयारी बहुत अच्छे से कर पाएंगे|
EXAMTHADI.COM आपको सभी प्रकार के नोट्स एवं एग्जाम की Preparation के लिए सभी प्रकार की जानकारिया सबसे पहले आप तक लेकर आती है इसके साथ ही हम आपको सभी एक्साम्स की तयारी के लिए मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस सेट, प्रीवियस ईयर के पेपर्स, बुक्स, हस्तलिखित नोट्स, क्लास नोट्स की पीडीऍफ़ भी आपको प्रोवाइड कराएंगे जिससे आप अपने प्रतियोगिता परीक्षा की तयारी अच्छे से कर पाए| हम आपको सभी सब्जेक्ट की पीडीऍफ़ रीजनिंग, मैथ्स, सामन्य ज्ञान, सामन्य अध्यन, पर्यावरण, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जिव विज्ञान, करंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, भारतीय संविधान भारतीय एवं राजनीती, GK के शानदार ट्रिक्स, समाजशास्त्र नोट्स, इंजीनियरिंग नोट्स, विश्व भूगोल, विश्व इतिहास, विश्व भूगोल, हिंदी ग्रामर, इंग्लिश ग्रामर, मैथ्स के प्रश्नो को हल करने की ट्रिक्स, रीजनिंग के प्रश्नो को हल करने की ट्रिक्स आदि उपलब्ध कराएंगे|
IAS & IPS Preparation के लिए आपको UPSC Exam की तयारी करनी होगी| यह एग्जाम भारत में कराये जाने वाले प्रतियोगिता परक्षा में सबसे अव्वल नंबर पर है| क्योंकि उपस्क एग्जाम बहुत ही उच्च लेवल का होता है हर साल लाखो परीक्षार्थी में से केवल 2 से 3 प्रतिशत छात्र ही इस एग्जाम को क्रैक क्र पते है एवं आईएएस आईपीएस बनने का सपना पूरा कर पाते है| यह परीक्षा तीन चरणों में सम्पन होती है पहले दो चरण में पेपर एवं अंतिम चरण में इंटरवेव के आधार पर ही आईएएस एवं आईपीएस के लिए चयन होता है| इसमें सभी चरणों को देखे तो सभी में चयन की प्रकिर्या बहुत ही जयदा मुश्किल होने के कारन ही इस एग्जाम को क्रैक कर पाना थोड़ा जयदा मुश्किल होता है परन्तु एक सही ढंग एवं टिप्स के माध्यम से आप इस एग्जाम की तयारी बहुत अच्छे से कर पाएंगे तो आज हम इन्ही टिप्स को अच्छे से पढ़ कर उन्हें अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल कर UPSC एग्जाम को क्रैक करेंगे ही नहीं बल्कि एक अछि रैंक भी हासिल कर पाएंगे|
IAS & IPS Preparation Tips
1. आप अपने आप को UPSC EXAM की तयारी के लिए अच्छे से त्यार करें
- आप सभी को उपस्क एग्जाम की तयारी के लिए खुद को त्यार करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि अगर हम केवल बाहरी दिखावे के साथ ही एग्जाम की तयारी करेंगे तो कभी भी एग्जाम में पास नहीं हो पाएंगे इसलिए अंदर से एक फील लाना एवं एग्जाम को क्रैक करने के बारे में सोचना हमे इस एग्जाम को क्रैक करने तक ऊर्जावान रख पायेगी|
- आपको अपने आप को मोटीवेट रखना बहुत जरुरी है इसलिए तयारी करने से एग्जाम देने तक अपने आप को मोटीवेट रखना होगा|
2. एक परफेक्ट टाइम टेबल त्यार करे
- आपको उपस्क एग्जाम की तयारी के लीये एक निश्चित समय सरणी का निर्माण करना बेहद आवश्यक है क्योंकि इससे आपको अपने एग्जाम की तयारी बेहतर एवं निर्णायक बनाने में आपकी मदद करेगी|
- आप अपने समय सरणी में केवल स्टडी ही नहीं बल्कि कुछ खेल कूद या स्वयं को ऊर्जावान रखने का भी एक निचित समय निर्धारित करना जरुरी है जिससे आप अपने एग्जाम की तयारी पुरे फॉक्स से कर पाएंगे और आप हमेसा ऊर्जावान रहोगे|
3. UPSC के प्र्तेक सब्जेक्ट के सिलेबस को ठीक से समझें
- आपको उपस्क एग्जाम के सभी सब्जेक्ट को बारीकी के साथ अध्यन कर उसे समझना होगा एवं फिर उसके बाद आपको एग्जाम की तयारी के लीये रणनीति बनानी होगी जीसे आप अपने एक निश्चित टाइम फ्रेम में सम्पूर्ण कोर्स को पढ़ पाए एवं समझ पाए|
4. IAS & IPS जैसे एग्जाम के लीये के लिए समाचार पत्र एवं करंट अफेयर्स का अध्ययन करें
- आप सभी को एग्जाम में अच्छे सकोर करने ले लीये करंट ऑफर्स पर बहुत जयदा अध्यन करना होगा क्योंकि हम जानते है आज किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में कर्रें अफेयर्स का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है इससे सभी परीक्षा में कम से कम 10-12 प्रश्न पूछे जाते है तो इसे हम समझ सकते है यह कितना महत्वपूर्ण है|
- करंट ऑफर्स आपको आपके एग्जाम में समय की बहुत बचत करेगा क्योकि अगर हमे करंट ऑफर्स के किसी प्रश्न का उत्तर पता होगा तो हम जल्दी से उसका आंसर देकर अगले प्रश्न की तरफ देख पाएंगे|
5. Optional subject का सही से चुनाव करना
- आपको उपस्क एग्जाम में एक ऑप्शनल सब्जेक्ट याने एक वैकल्पिक विषय को चुनना होगा जिसका पेपर 500 अंको का होता है|
- अगर आप अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव सही से करते है (मतलब आप वही ऑप्शनल सब्जेक्ट छूने जिमे आपकी रूचि सबसे जयदा है एवं आप उस सब्जेक्ट में परिपूर्ण हो) तो हम एग्जाम में अच्छा स्कोर कर पाएंगे|
6. एनसीईआरटी (NCERT) की बुक्स का चयन
आप सभी जानते है की NCERT की बुक्स किसी भी एक्साम्स की तयारी के लीये कितनी महत्वपूर्ण है खासतौर से उपस्क एवं सिविल सेवा जैसी परीक्षाओ के लीये|
- NCERT बुक्स हमारा कांसेप्ट को मजबूत बनाने में बहुत मदद करती है इसी लीये आपको NCERT की बुक्स को पढ़ना बहुत आवश्यक है|
7. स्वयं के लिखे हुए नोट्स बनाना
- आपको अपने एग्जाम की तयारी के लीये स्वयं के नोट्स त्यार करना अति आवश्यक है क्योंकि इससे आपको अपने एग्जाम की तयारी अच्छे से करने में मदद मिलेगी और आपका पढ़ा हुआ आप जल्दी नहीं भूल पाओगे
- आपको अपने नोट्स में यह देखना होगा की कोनसा टॉपिक अधिक महत्वपूर्ण है उसके हिसाब से अपने नोट्स की डीप स्टडी कर उसके बेहतरीन नोट्स बनाये
8. गत वर्षों के UPSC Exam के प्रश्न पत्रों को हल करना
- आपको अपने एग्जाम की सटीक तयारी एवं रणनीति के लीये पिछले परीक्षा में पूछे गए प्रश्नो को हल करना बहुत आवस्यक है जिसे आपकी प्रैक्टिस और मजबूत होगी|
- गत वर्षो के पेपर क हल करने से आपको परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी और आप आसानी से उपस्क एग्जाम में अच्छे मार्क्स ला पाएंगे|
9. सभी पाठ्यक्रम का संशोधन (Revision)
- किसी भी एग्जाम की तयारी को सटीक और अच्छा बनाने के लीये आपको उन टॉपिक्स एवं विषयो का रिविज़न करना बहुत आवश्यक है|
- अगर आप अपने सभी टॉपिक्स का अच्छे से पढ़ कर उनका रिवीजन करेंगे तो आप अपने एग्जाम में जरूर सफल हो पाएंगे|
- अगर आपके एग्जाम का समय बहुत नजदीक है और आप सभी टॉपिक्स का रिवीजन नहीं कर पाएंगे तो आप उन सभी सब्जेक्ट्स में से महत्वपूर्ण टॉपिक्स को उठा कर उनका रिवीजन करे या अपने द्वारा बनाये गए नोट्स को देखे जैसा की हम जानते है स्वयं के द्वारा बनाये नोट्स हमारी एग्जाम की तयारी में बहुत मदद करते है तो हम इनका इस्तेमाल रिवीजन के समय कर सकते है